प्रयागराजः महाशिवरात्रि के साथ ही महा कुंभ का समापन होने वाला है. ऐसे में अब महज 4-5 दिनों का महाकुंभ का आयोजन और बाकी रह गया है. लेकिन इस बार महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान जैसा महासंयोग बन रहा है. 31 वर्षों बाद बुधादित्य और त्रिग्रही योग बना रहा है.
26 फरवरी का स्नान लोगों के लिए खास रहने वाला है. महाशिवरात्रि पर निशीथ काल में पूजा का महत्व होगा. 26 फरवरी को रात 12.27 बजे से निशीथ काल, निशीथ काल में 49 मिनट का मुहूर्त बेहद खास होगा.
महाकुंभ में देश विदेश से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. और चारों और जनसैलाब उमड़ रहा है. लोग आस्था की डुबकी लगा रहे है. ऐसे में अब तक 59.31 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके है.