Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मची भगदड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मची भगदड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रयागराजः महाकुंभ में संगम तट पर अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई. वहीं अब घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हो. 

हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद. जिन श्रद्धालुओं ने परिजनों को खोया उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. मामले को लेकर CM योगी के साथ बात की. मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ः
भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है.भगदड़ के बाद CM योगी ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. 8-10 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में मौजूद हैं. भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं का इलाज जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने 4 बार घटना की जानकारी ली. अमित शाह, जेपी नड्डा ने भी घटना की जानकारी ली. फिलहाल प्रयागराज में हालात नियंत्रण में है. श्रद्धालु अफवाहों पर ध्यान ना दें, संयम बरतें. बीमार लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी चाहिए. श्रद्धालु संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. श्रद्धालु जिस घाट के करीब हैं वहीं स्नान करें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. योगी महाकुंभ की पल-पल की जानकारी ले रहे है. हादसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. 

श्रद्धालु जिस घाट के करीब हैं वहीं करें स्नानः
CM योगी ने अखाड़ा परिषद के संतों से बात की. योगी आदित्यनाथ ने मुख्य आचार्यों से बात की है. महाकुंभ में हालात सामान्य हुए है. ऐसे में स्नान जारी है. सुबह 9 बजे तक 2 करोड़ 78 लाख लोगों ने स्नान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ पर रिपोर्ट तलब की है. CM योगी के सामने रिपोर्ट पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी लगातार वॉर रूम में मौजूद है. CM योगी वॉर रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. CM योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. श्रद्धालु जिस घाट के करीब हैं वहीं स्नान करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. 

10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंकाः
भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है. ऐसे में कुंभ स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. DDU जंक्शन से कुंभ स्पेशल ट्रेन रोकी गई है. वहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल अभी संगम ना जाए. अपने घर के करीब घाट पर स्नान करें. 

शाह हरसंभव मदद का दिलाया भरोसाः 
गृहमंत्री अमित शाह ने CM योगी आदित्यनाथ से बात की है. अमित शाह ने महाकुंभ भगदड़ की जानकारी ली. केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी तरह की मदद करेगी. 

घायलों का इलाज जारीः
DGP की आलाधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. जहां कुंभ के हालातों को लेकर बैठक में चर्चा हो रही है. भगदड़ में लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बता दें कि 11 से 17 नंबर पोल के बीच भगदड़ मची. महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका बताई जा रही है. भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द कर दिया गया. संत-महात्मा वापस लौट गए. लेकिन अब अखाड़ा परिषद ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब अमृत स्नान के लिए जाएंगे. सुबह 11 बजे के बाद अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. वहीं प्रयागराज महाकुंभ में एंबुलेंस में आग लग गई है. केंद्रीय अस्पताल के पास एंबुलेंस में आग लगी. महाकुंभ में रेस्क्यू में एंबुलेंस में आग लगी है. हालांकि आग में किसी को नुकसान नहीं हुआ है.