जयपुरः लोकसभा चुनाव में मिली हार पर प्रदेश भाजपा में आज भी 'महामंथन' होगा. ऐसे में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठकों का दौर चलेगा. पहले दिन कल 7 लोकसभा सीटों पर हार के कारणों पर मंथन किया था. जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और दौसा सीटों की समीक्षा हुई.
वहीं आज शेष बची बांसवाड़ा डूंगरपुर, करौली-धौलपुर, भरतपुर, श्रीगंगानगर सीटों पर मिली हार पर चिंतन होगा. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश मौजूद रहेंगे. लोकसभा प्रभारी मंत्री, जिला अध्यक्ष, विधायकों से फीडबैक लिया जा रहा है.