जयपुरः प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 17 IAS अधिकारियों के तबादले और 3 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा लगाया गया है. भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव, आयोजना-सांख्यिकी विभाग में लगाया गया है. विकास एस. भाले- प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन,मत्स्य एवं गौपालन में लगाया गया है. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए
डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव, श्रम एवं ESI विभाग में लगाया गया है. पीसी किशन- शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग में लगाया गया है. गौरव गोयल को सचिव, राज्यपाल लगाया गया है. विजयपाल सिंह को संस्कृत शिक्षा विभाग में आयुक्त लगाया गया है.
रश्मि गुप्ता को शासन सचिव, गृह विभाग में लगाया गया है. जबकि विश्राम मीणा- निदेशक-पदेन, विशिष्ट शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग में लगाया गया है.
#Jaipur: प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल
— First India News (@1stIndiaNews) February 1, 2024
17 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 को अतिरिक्त प्रभार, सुबीर कुमार को लगाया प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, भवानी सिंह देथा को...#RajasthanWithFirstIndia #IAS @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/3DTqUEUhpc