मुंबईः बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका आरोड़ा से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने आत्महत्या कर ली है. मुंबई स्थित घर की छत से कूदकर अनिल अरोड़ा ने जान दे दी है. खबर सामने आने के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
वहीं सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर उनके शव को अस्पताल में रखवाया है. वहीं उनके जानने वालों का घर पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में उनके एक्स हस्बैंड अरबाज खान भी एक्ट्रेस के घर पहुंचे है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.