नई दिल्ली: दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक जारी है. लेकिन नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़कर ममता बनर्जी बहार निकल आयी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र भेदभाव ना करें. मेरा माइक बंद किया गया, मुझे बोलने नहीं दिया गया. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे केवल 5 मिनट बोलने की अनुमति दी गई. मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बोला.
मैं विपक्ष की ओर से भाग लेने वाली एकमात्र व्यक्ति थी लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह अपमानजनक है. केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है.
#Delhi: नीति आयोग की बैठक से निकली ममता बनर्जी
— First India News (@1stIndiaNews) July 27, 2024
बैठक बीच में छोड़ बाहर निकली ममता बनर्जी, कहा- 'केंद्र भेदभाव ना करें, मेरा माइक बंद किया गया...#FirstIndiaNews #NitiAayog @MamataOfficial @NITIAayog pic.twitter.com/IAZjyORK6c