इंफाल: मणिपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 18,628 लड़कियों सहित कुल 38,127 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जो तीन अप्रैल को समाप्त होगी. अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के 158 परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा के परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. सोर्स-भाषा