नई दिल्लीः मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए है. 17 महीने बाद सिसोदिया जमानत पर जेल से रिहा हुए है. इस दौरान AAP समर्थकों ने सिसोदिया का स्वागत किया. और यहां से वो अब सीधे अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे.
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली. शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत मिली. कोर्ट ने सिसोदिया के उपर शर्त लगाते हुए उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है. ट्रायल में देरी होने के आधार पर सिसोदिया को जमानत मिली है.
जस्टिस बीआर गवई व जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने फैसला दिया है. ED और CBI दोनों के मामले में सिसोदिया को 10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा. सिसोदिया पर दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के आरोप लगाए गए है. इसके बाद अब सिसोदिया जेल से बाहर आ गए है.