Ajmer News: अज्ञात कारणों के चलते हाईवे पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Ajmer News: अज्ञात कारणों के चलते हाईवे पर ट्रेलर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

अजमेर: किशनगढ़ में अज्ञात कारणों के चलते हाईवे पर ट्रेलर में भीषण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया. ट्रेलर में पेपर रोल भरे थे, कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. गनीमत रही समय रहते ट्रेलर चालक ने अपनी जान कूदकर बचा ली.

यह गांधीनगर थाना क्षेत्र में अजमेर रोड हाईवे मामा-भांजा होटल क्षेत्र की घटना है, सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. हाईवे पर जाम के हालात होने से ट्रैफिक को डायवर्ट कराया गया.ट्रेलर में पेपर रोल भरे होने से बार-बार आग भड़की. फिर JCB से पेपर रोल खाली करवाए. 

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. परिषद के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामप्रसाद चौधरी के नेतृत्व में आग बुझाने का प्रयास किया. किशनगढ़ फायर स्टेशन से 3, अजमेर से 2, एयरपोर्ट से दमकल की एक गाड़ी पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब सभी ने राहत की सांस ली.