जयपुर: ताजेवाला हेड-वर्क्स से राजस्थान के हिस्से के पानी का मामले को लेकर दिल्ली के केन्द्रीय जल आयोग में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. बैठक में राजस्थान से WRD के अतिरिक्त सचिव भुवन भास्कर सहित अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद हैं.
#Jaipur: ताजेवाला हेड-वर्क्स से राजस्थान के हिस्से के पानी का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 4, 2024
दिल्ली के केन्द्रीय जल आयोग में चल रही महत्वपूर्ण बैठक, बैठक में राजस्थान से WRD के अतिरिक्त सचिव भुवन भास्कर सहित, अन्य तकनीकी अधिकारी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @mygovindia @Journovinod_ pic.twitter.com/DO4vpe43uj
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र को ताजेवाला हेड से पानी मिलना है. ताजेवाला हेड से राजस्थान को अपने हिस्से का 1917 क्यूसेक पानी मिलना है. यमुना नदी के सतही जल को लेकर वर्ष 1994 में समझौता हुआ था. ERCP के बाद राजस्थान को यह दूसरी बड़ी सौगात मिल सकती है.