बानसूर: बानसूर में मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गिने चुने धन्ना सेठों की बजाय गरीबों का विकास होना चाहिए. देश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, राजस्थान भी अछूता नहीं है. आम जनता का ख्याल रखकर आर्थिक नीतियां नहीं बन रही. बसपा धन्ना सेठों की मदद से नहीं चलती. कार्यकर्ताओं की मदद से चलती है.
बानसूर में मायावती ने कहा कि बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. कोई गठबंधन नहीं किया है. मंडल आयोग को लेकर मायावती ने कहा कि आरक्षण का पूरा लाभ सरकार नहीं दे रही है. वीपी सिंह की सरकार ने ही लाभ दिया.
उन्हीं ने अंबेडकर को भारत रत्न दिया. कांग्रेस पार्टी कसूरवार है, कांग्रेस के लंबे शासन में हमारी नहीं सुनी. समाज क लोगों की मांग पर कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया. इनकी जातिवादी मानसिकता झलकती है. एक दिन राष्ट्रीय शोक भी घोषित नहीं किया था. केंद्र में 33% महिलाओं को आरक्षण में SC-ST, ओबीसी को नहीं दिया.