मर्सिडीज बेंज जीएलसी भारत में लॉन्च, 73.50 लाख रुपये में देगी टर्बो-पेट्रोल इंजन का पावर

नई दिल्लीः लग्जरी वाहन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नयी जनरेशन जीएलसी को लॉन्च कर दिया है. इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया हैं. जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 73.50 लाख रुपये है और दूसरे वेरिएंट की कीमत 74.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. 

जीएलसी मर्सिडीज बेंज के सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक बनी हुई थी. हालांकि इसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर कंपनी ने इसे नये अवतार में पेश किया है. इसे एयर डैम एरिया और विंडो के चारों ओर क्रोम एलिमेंट दिया गया है. जीएलसी का सिल्हूट वही पहले वाला है लेकिन अब यह अधिक एयरोडायनेमिक हो गई है. इसमें 5-स्पोक 19-इंच के अलॉय व्हील हैं. इसके अलावा GLC को पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा चौड़ा किया गया है. इसका व्हीलबेस भी 15 मिमी बढ़ गया है.
 
11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टमः
वहीं अगर इसमें फीचर्स की बात करें तो इसमें 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जोबायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, वॉयस कमांड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और 360-डिग्री कैमरा के साथ आती है. कार में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, 15-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ मिलती है. 

इसमें ADAS भी है जिसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है. जीएलसी 300 में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है इंजनों को 9-स्पीड जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.