अजमेर: अजमेर के किशनगढ़ से खबर मिल रही है. सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हुई. बाइक सवार दम्पति और बच्चे को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मारी. जयपुर रोड हाईवे तोलामाल गांव क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया. बड़ा गांव इस्लामपुर डिग्गी टोंक निवासी 53 वर्षीय महबूब बंजारा की मौत हुई. दुर्घटना में पत्नी और बच्चे के मामूली चोट आई.
मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. तिलोनिया गांव मे कृषि कार्य के लिए दंपति जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई. किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.
अजमेर के किशनगढ़ से खबर:
-सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत
-बाइक सवार दम्पति व बच्चे को तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर
-जयपुर रोड हाईवे तोलामाल गांव क्षेत्र की घटना
-एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को पहुंचाया किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल
-बड़ा गांव इस्लामपुर डिग्गी टोंक निवासी 53 वर्षीय महबूब बंजारा की हुई मौत
-दुर्घटना में पत्नी और बच्चे के आई मामूली चोट
-मृतक के शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में
-तिलोनिया गांव मे कृषि कार्य के लिए जा रहे थे दंपति, इसी दौरान हुई दुर्घटना
-किशनगढ़ शहर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में