नई दिल्लीः ईरान की सरकारी मीडिया के दफ्तर पर हमला हो गया है. इजरायल ने IRIB न्यूज चैनल पर मिसाइलें दागी है. लाइव बुलेटिन के दौरान मिसाइल हमला हुआ. ऐसे में धमाका होती ही न्यूज एंकर स्टूडियो से बाहर भागी. हमले में कई ईरानी टीवी कर्मचारियों की मारे जाने की खबर है. तेहरान के सारे टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है.
ईरान ने विदेशी नागरिकों को देश छोड़ने की इजाजत दी. भारत ने अपने छात्रों को निकालने के लिए ईरान में आर्मेनिया के राजदूत से बात की. छात्रों को आर्मेनिया बॉर्डर पर नॉरदुज चौकी से बसों से निकाला जाएगा. ईरान में 1,500 स्टूडेंट्स सहित लगभग 10 हजार भारतीय फंसे है. ईरान छोड़ने से पहले विदेशी नागरिकों को पूरी जानकारी देनी है. ईरान के जनरल प्रोटोकॉल विभाग को अपना नाम सहित सभी जानकारी देनी होगी.