नई दिल्लीः मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बिके है. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ की बेहद ही मोटी रकम देकर अपना हिस्सा बना लिया. स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस ने लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें जीत केकेआर की हुई. वहीं अभी आईपएल 2024 को लेकर आक्शन की प्रक्रिया जारी है.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो कुछ मिनट पहले ही बना था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके टॉम मूडी ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए दो बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा कि इस बार के आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क आईपीएल ऑक्शन हिस्ट्री के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अभी 18.50 करोड़ रुपये के साथ सैम कर्रन के नाम पर है. आईपीएल हिस्ट्री में अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था.
बता दें कि स्टार्क अपने तीखे यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी से अच्छे अच्छे को घुटने के बल लाने में सक्षम है. जो कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में एक बार फिर साबित किया था. यही कारण है कि खिलाड़ी को उम्मीद से अधिक पैसा मिला है.