ओडिशाः ओडिशा में नए सीएम चेहरे को लेकर अब फैसला हो गया है. मोहन माझी को नए सीएम चेहरा बनाया गया है. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में इसको लेकर फैसला किया गया. और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहन के नाम को लेकर ऐलान किया.
इसके साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम भी होंगे. जिसमें पार्वती परिदा और केवी सिंह देव का नाम शामिल है. जिसको लेकर बीजेपी के विधायक दल की बैठक में फैसला किया गया. जो कल यानि 12 जून को शपथ लेंगे.
बता दें कि नई सरकार 12 जून को शपथ लेगी. बीजेपी की नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. बीजेपी ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है.