नई दिल्लीः IPL में खिलाड़ियों पर पैसा बरसेगा. 2025 मेगा नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स को 120 करोड़ रुपए किया गया है. 2024 में फ्रेंचाइजी के पास कुल 110 करोड़ रुपए थे. 2026 में यह 151 करोड़ रुपए और 2027 में 156 करोड़ रुपए होगा.
एक फ्रेंचाइजी के पास कुल तीन पर्स होंगे. जिसमें नीलामी, प्रदर्शन फीस और मैच फीस पर्स शामिल होगा. पहले रिटेंशन पर 18, दूसरे पर 14 व तीसरे पर 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे. चौथे रिटेंशन पर फिर 18 करोड़ और पांचवें रिटेंशन पर 14 करोड़ रुपए करने खर्च होंगे.
इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया. आईपीएल में अब प्रत्येक खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट फीस के अलावा मैच फीस भी मिलेगी. खिलाड़ी को मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे.
जिसको लेकर जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आईपीएल में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम में हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति गेम 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं एक सीज़न में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ मिलेंगे. प्रत्येक फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है