नई दिल्लीः अब चंद मिनटों में मंकीपॉक्स वायरस की पहचान होगी. भारतीय वैज्ञानिकों ने वायरस की पहचान की स्वदेशी तकनीक खोजी है. जिसकी सहायता से शोधकर्ताओं के अनुसार इसमें विशेष कागज का इस्तेमाल किया जाता है.
जिसकी सहायता से पॉजीटिव का पता लगाया जा सकता है. कागज वायरस पॉजीटिव होने पर गुलाबी से पीले रंग में बदल जाता है. यह जांच प्रयोगशाला से बाहर कहीं भी और किसी भी वक्त की जा सकती है. इस जांच में महज 40 मिनट का समय लगता है.
पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं ने टेस्ट विकसित किया है. इसको लैंप तकनीक का नाम दिया गया है. और अब जांच किट बनाने के लिए प्राइवेट कंपनियों से आवेदन मांगे गए है.
चंद मिनटों में होगी मंकीपॉक्स वायरस की पहचान
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2024
भारतीय वैज्ञानिकों ने वायरस की पहचान की स्वदेशी तकनीक खोजी, शोधकर्ताओं के अनुसार इसमें किया जाता है...#FirstIndiaNews #MonkeyPox #Mpox #MonkeypoxVirus pic.twitter.com/zdphFDBySV