जयपुरः राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. मौसम केंद्र ने 10 जुलाई से अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है.