Weather Update: मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

जयपुर: राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवा चलने की भी संभावना है. 

राजस्थान में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. पूर्वी भारत के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र परिसंचरण तंत्र में बदल गया है. वहीं आज मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर,रोहतक से होकर गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान में आज से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. आज कोटा,अजमेर,उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. आज बारां,कोटा,बूंदी,भीलवाड़ा में अत्यंत भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. वहीं जयपुर,भरतपुर,बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  

एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश 2 जुलाई को भी होने की संभावना है. वहीं जोधपुर,बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में 2 से 5 जुलाई तक बढ़ोतरी होगी. कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.