जयपुर: किसानों के लिए आसमान से मेहर बरसी है. राजस्थान में अब तक खरीफ फसल की 14 प्रतिशत बुवाई हो गई है. पिछले साल इन्हीं दिनों में बुवाई का आंकड़ा मात्र 5 प्रतिशत था.
अच्छी बारिश के चलते किसान तेजी से बुवाई में जुटे हुए हैं. इस खरीफ अब तक धान 10 प्रतिशत, मूंगफली, 44 प्रतिशत, कपास 72 प्रतिशत, बाजरा 20 प्रतिशत, मूंग 10 प्रतिशत हुई है.
वहीं उड़द 17 प्रतिशत और ज्वार की 7 प्रतिशत तक हो चुकी बुवाई है. एक करोड़ 65 लाख हेक्टेयर बुवाई लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 23 लाख 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई हुई है.