जयपुर : इस बार मानसून की स्पीड सुपर फास्ट है. अबकी बार तय समय से पहले मानसून पूरे देश पर छा गया है. मानसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा व दिल्ली में आगे बढ़ा. तय समय से 9 दिन पहले ही मानसून ने पूरे देश को कवर किया. पिछले कुछ सालों में 8 जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर करता था.
छोटे से ब्रेक के बाद फिर से एक्टिव होगा मानसून:
छोटे से ब्रेक के बाद फिर से मानसून एक्टिव होगा. आज उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. कम दबाव का क्षेत्र आगामी दो दिनों में झारखंड की तरफ बढ़ेगा.
ऐसे में नए वेदर सिस्टम से 1 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश होगी. वहीं 1 सप्ताह तक प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 2 जुलाई से बढ़ोतरी होगी.