जयपुरः मरुधरा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. केवल बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट नहीं है.
मानसून सीजन में बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में जोधपुर, टोंक और नागौर में जमकर बारिश हुई. आज बहरोड़ में सुबह 10.30 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश हुई. करीब 10 मिनट तक बारिश हुई. अब पूरे शहर में बादल छाए है.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए है. असम, यूपी और गुजरात में बारिश से जलस्तर बढ़ गया है. गृह मंत्री अमित शाह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिसवा सरमा गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. और मौजूदा हालात की जानकारी ली. साथ ही हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.