राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी मानसून की दस्तक, दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद कल पश्चिमी हिस्से में आया मानसून

राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी मानसून की दस्तक, दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद कल पश्चिमी हिस्से में आया मानसून

जयपुर: राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के बाद कल पश्चिमी हिस्से में मानसून आया. एंट्री के साथ ही पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में जमकर बारिश हुई. 

राजधानी जयपुर में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी रहा. शहर के अधिकतर इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन प्रदेश में  अच्छी बारिश होगी. राजस्थान के 8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. 

शेष जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी है. भरतपुर, जयपुर से लगते जिलों में 29, 30 को भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है. अजमेर-टोंक के आसपास बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हुई. अच्छी बारिश होने से कल बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई.