मरुधरा पर इस बार मानसून मेहरबान, दो दिन की राहत के बाद फिर सप्ताहभर बारिश का अलर्ट

मरुधरा पर इस बार मानसून मेहरबान, दो दिन की राहत के बाद फिर सप्ताहभर बारिश का अलर्ट

जयपुरः मरुधरा पर इस बार मानसून मेहरबान हो गया है. दो दिन की राहत के बाद फिर सप्ताहभर बारिश का अलर्ट आया है. मौसम विभाग के अनुसार एक नया लो प्रेशर सिस्टम कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना है. एक अन्य सिस्टम पहले से उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर एक्टिव मानसून ट्रफ लाइन आज श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. 

इस सिस्टम के प्रभाव से आगामी 5-6 दिन फिर मानसून सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग से आज भी 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर,अजमेर,बीकानेर,जोधपुर संभाग के कई भागों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 

वहीं अगले एक सप्ताह तक कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है. कल पाली, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, डूंगरपुर, उदयपुर समेत कई शहरों में बारिश हुई. एमपी में तेज बारिश से पार्वती,चंबल,कालीसिंध नदियों में पानी की तेज आवक हुई. ऐसे में कल धौलपुर में पार्वती नदी पर बने बांध के चार गेट खोले गए.