राजस्थान में मानसून मेहरबान, वीकेंड पर रहा माउंट आबू में पर्यटकों का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानी  

राजस्थान में मानसून मेहरबान, वीकेंड पर रहा माउंट आबू में पर्यटकों का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे सैलानी  

माउंट आबू: राजस्थान में मानसून मेहरबान है. राजस्थान के लगभग तमाम इलाकों में मानसून की बारिश हो रही है और मानसून की बारिश होने के बाद प्रदेश की आभा खुली हुई नजर आ रही है. चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है. ऐसे में पर्यटक स्थलों की रौनक पर्यटक इन दोनों बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू की बात की जाए तो माउंट आबू में भी वीकेंड के चलते पर्यटकों का जमावड़ा देखा जा रहा है. 

रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंचे. माउंट आबू नगर पालिका टोल नाके के आंकड़ों की बात की जाए तो 8095 वाहनों का प्रवेश बीते तीन दिनों में हुआ, जिसके चलते नगर पालिका को 767150 की आय हुई है. रविवार को पर्यटकों की भर्ती संख्या के चलते माउंट आबू में सड़कों पर जाम की स्थिति नजर आई.

तो वहीं माउंट आबू के टोल नाके से लगाकर आरना तक करीब 5 किलोमीटर की जाम की स्थिति देखने को मिली तो रविवार को भी वाहनों की रेम पेल माउंट आबू में दिखाई दी. वहीं शहर के तमाम पर्यटक स्थलों पर पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठाते हुए दिखाई दिए.