राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, विभिन्न अधिसूचना सदन के पटल पर रखी जाएगी

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, विभिन्न अधिसूचना सदन के पटल पर रखी जाएगी

जयपुरः विधानसभा का मानसून सत्र कल विधानसभा सत्र की प्रश्नकाल से कार्यवाही शुरू होगी. विभिन्न अधिसूचना सदन के पटल पर रखी जाएगी. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम अधिसूचनाएं रखेंगे. गृह विभाग की निम्नांकित अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखी जाएगी. इसके तहत माशिबो अजमेर से संबंधित सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया. 

अत्यावश्यक सेवा घोषित करने पर हड़ताल किये जाने का प्रतिषेध किया गया. 108 आपातकालीन सेवाओं को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया. अत्यावश्यक सेवा घोषित करने पर हड़ताल किये जाने का प्रतिषेध किया गया. 

कल विधानसभा में 3 समितियों के प्रतिवेदन सदन के पटल पर आएंगे. प्राक्कलन समिति सभापति अर्जुन लाल जीनगर उपस्थापन करेंगे. खान एवं पेट्रोलियम विभाग से संबंधित तृतीय प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे. पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के सभापति नरेंद्र बुढ़ानिया रिपोर्ट रखेंगे. पिछड़े वर्ग तथा विशेष पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के उत्थान को लेकर प्रतिवेदन का उपस्थापन करेंगे.