भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के बिजौलिया चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नवजात शिशु पत्थर के नीचे दबा मिला. लगभग 20 से 22 दिन का नवजात बताया जा रहा है. कलयुगी मां ने नवजात के मुंह में फेविक्विक से टेप चिपका दी.
ऐसे में चरवाहे को पत्थर के निकट आवाज आई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर बिजौलिया पुलिस पहुंची और शिशु को चिकित्सालय लाया गया. अब पुलिस कलयुगी मां और पिता की तलाश में जुटी है. सीता कुंड महादेव मंदिर के नजदीक की घटना बताई जा रही है.