जयपुरः राजस्थान में सर्दी का असर अब तेज होने लगा है. सर्द हवाओं के दौर में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा दिए है ऐसे में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है. यही कारण है कि अब दिन के समय लोगों को धूप का आनंद आने लगा है.
ओस की बूंदे बर्फ में तब्दीलः
माउंटआबू में सर्दी का सितम जारी है. आज भी तापमापी पर करीब -4 डिग्री रहने का अनुमान है. कड़ाके की सर्दी की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई है. मैदानी इलाकों में सफेद बर्फ से चादर दिखी. ऐसे में सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है.
फतेहपुर में माइनस 2 डिग्री दर्जः
सीकर के फतेहपुर में चौथे दिन लगातार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा. आज भी तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही सीजन की आज सर्वाधिक ठंडी सुबह दर्ज की गई. ऐसे में आम जनजीवन की दिनचर्या पर खासा असर देखने को मिल रहा है. फिलहाल अगले दो दिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है.
शीत लहर से बढ़ी ठिठुरनः
पाली में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी है, गिरते तापमान और बढ़ती सर्दी के चलते लोग घरो में सिमट कर बैठ गए है. रात के तापमान में गिरावट आई है. और 8 डिग्री के पास पहुंच गया है. यही कारण है कि सड़क पर सन्नाटा सा छा गया है. ग्रामीण अलसुबह गर्म पेय व अलाव के सहारा लेते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन और तेज सर्दी की संभावना है. शीत लहर से ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों में परेशानी हो रही है.