जयपुरः मानसून के मौसम में राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है माउंट आबू में मौसम सुहावना हो रहा है. माउंट आबू में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके साथ ही माउंट आबू की वादियों में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
अगले तीन घंटे में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, बूंदी, झालावाड़, कोटा, पाली, राजसमंद, सिरोही, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.