जयपुरः राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में माउंट आबू में इंद्रदेव की मेहरबानी देखने को मिल रही है बीते 24 घंटे में 37 मिलीमीटर बारिश हुई है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है. अरावली का शहर घने कोहरे के आगोश में है. ऐसे में वाहन 8 बजे बाद भी वाहनों की हैडलाइट जलाकर चल रहे है. माउंट आबू के जल स्रोतों में अच्छी आवक हो रही है. वीकेंड होने के चलते पर्यटक भी मौसम का आनंद ले रहे है. इस मौसम में माउंट आबू की खूबसूरती निखर कर आती है. चारों ओर बारिश के बाद हरियाली नजर आ रही है.
सलूम्बर जिले में खूब इंद्रदेव बरस रहे है. जलाशयों को अब पानी की आवक की जरूरत है. लगातार रिमझिम व मूसलाधार बारिश से उमस खत्म हुई है. मौसम में ठंडक घुली है. आज सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है. नदियों व नालों में आवक शुरू हुई है. सलूम्बर 10MM, झल्लारा 17MM, लसाड़िया 5MM,सराड़ा 20 MM व सेमारी में 11 MM बारिश हुई है. अभी खेत गीले होने से धरतीपुत्रों की भी बड़ी मुसीबत है. फिलहाल खेतों में बुआई नहीं हो पा रही है.
पानी का भरावः
जालोर के सायला क्षेत्र में पिछले दो घंटो से मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भरा है. निचले इलाकों में भी पानी का भराव हुआ है. उपखंड मुख्यालय सहित रेवतड़ा, जीवाना, जालमपुरा व दहिवा में सुबह से जोरदार बारिश हुई. सायला के तहसील कार्यालय परिचर, नगरपालिका भवन व पंचायत समिति परिचर में जलभराव हुआ है. खेतो में भी जलभराव हुआ है.