सरपंचों का आंदोलन स्थगित, सीएम भजनलाल शर्मा ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने का दिया आश्वासन

जयपुरः सरपंचों का आंदोलन स्थगित हो गया है. सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद सरपंचों ने महापड़ाव स्थगित किया है. सरपंचों ने 6 दिसंबर को जयपुर में होने वाले महापड़ाव को स्थगित किया है. सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा के सामने अपनी मांगें रखी. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंचों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. साथ ही 17 दिसंबर को पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे के बाद सरपंचों की मांगों को बैठकर सुलझाने का आश्वासन दिया. 

साथ ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरपंचों के कार्यकाल को लेकर किए फैसले पर भी विस्तृत जानकारी मांगी. वहीं सीएम ने साफ किया कि अभी तक किसी भी तरह से पंचायतों में प्रशासक नहीं लगाए गए हैं.