जयपुर : खरीफ फसलों पर MSP में वृद्धि को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा खरीफ सीजन 2025-26 के लिए हिस्टोरिकल फैसला लिया गया.
14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी में वृद्धि का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया. धरती पुत्र किसान भाइयों के आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
यह आय में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित करने की सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. इस निर्णय पर प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान के समस्त अन्नदाता किसान भाइयों की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.