नई दिल्लीः मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा. अमेरिका ने आतंकी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी है. तहव्वुर ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी.राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. 15 अगस्त 2024 को राणा ने प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील की थी. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे. उसमें 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे. एनकाउंटर में पुलिस ने 9 आतंकियों को मार गिराया था. जबकि गिरफ्तार हुए अजमल कसाब को 2012 में फांसी दी गई थी.
मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा
— First India News (@1stIndiaNews) January 1, 2025
अमेरिका ने आतंकी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी... #FirstIndiaNews #Mumbai pic.twitter.com/0h9lq3ucp8