नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई है. वक्फ कानून के खिलाफ लोगों ने आगजनी की है. हिंसा प्रभावित इलाके में BSF जवानों की तैनाती कर दी गई है. वहीं हिंसा प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद किया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी. सड़क और रेल यातायात को बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारी पुलिस से ऐसे भिड़े कि 10 पुलिसवाले ही घायल हो गए हैं. राज्यपाल ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने कहा कि हालात पर नजर बनाए हुए है. विरोध के नाम पर हिंसा गलत है. वहीं बीजेपी ने कहा कि ममता की मिलीभगत से उपद्रव हो रहा है.