नागौर: नागौर जिले की थांवला थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक महिला के साथ कार सवार तीन युवकों को पकड़ा है. कार की तलाशी के दौरान करीब 25 लाख रुपए की 125 ग्राम स्मैक और 500-500 के 60 जाली नोट मिले हैं.
पुलिस की ओर से इस पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन की जा रही है. एसपी नारायण टोगस ने बताया कि मेड़ता अजमेर हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान आई 20 कार को रुकवा कर चैक किया जिसमें अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउडर और जाली नोट बरामद कर चार आरोपियो को गिरप्तार किया है.
कुचेरा थाने इलाके के चकढाणी के रहने वाले राम निवास विश्नोई और बाबुलाल विश्नोई और मेड़तारोड थाने इलाके के जारोडा गांव के रहने वाले राम रतन सैन के साथ गोठन थाने इलाके की रहने वाली मोना को गिरप्तार किया है थांवला थाने मे 8/21 एनडीपीएस एक्ट धारा 489 बी 489 सी आईपीसी मे दर्ज कर अब अग्रिम अनुसंधान के लिए कोतवाली थाना पुलिस के जिम्में किया है.