हरियाणा: हरियाणा में जनवरी में निकाय चुनाव हो सकते है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने रणनीति को अंतिम रूप दिया. कोर ग्रुप, छोटी टोली और अलग-अलग प्रकोष्ठों की मंथन बैठकें की.
विधायक दल की बैठक और सांसदों की बैठक का आयोजन किया. प्रदेश में 8 नगर निगमों,4 नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं के चुनाव होने है. प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों को लेकर बीजेपी काफी गंभीर है.
हरियाणा में जनवरी में हो सकते 1निकाय चुनाव
— First India News (@1stIndiaNews) November 21, 2024
सत्तारूढ़ बीजेपी ने रणनीति को दिया अंतिम रूप, कोर ग्रुप, छोटी टोली और अलग-अलग प्रकोष्ठों की मंथन बैठकें की...#Haryana #FirstIndiaNews #HaryanaElections #BJP @BJP4India pic.twitter.com/Bs4i0o14qt
बीजेपी निकायों के चुनावों में भी जीत अपने नाम दर्ज करवाना चाहती है. विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों और मंत्रियों को निर्देश दिए.