अबू धाबी : अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि UAE कि धरती ने इतिहास रचा है. मंदिर के पीछे सालों पुराना सपना जुड़ा है. अबू धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण आज वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है.
यह मंदिर वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. इसमें UAE के राष्ट्रपति का सर्वाधिक सहयोग है. जिन्होंने करोड़ों भारतवासियों का दिल जीत लिया है. राष्ट्रपति अल नाहयान की उदारता अप्रतीम नाहयान के लिए धन्यवाद शब्द छोटा है.
मुझे विश्वास है कि यहां आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालू आएंगे, इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपल टू पीपल कनेक्ट भी बढ़ेगी मैं इसके लिए UAE सरकार को बहुत धन्यवाद देता हूं.
अबू धाबी में पीएम मोदी का संबोधन
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2024
मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा-'UAE की धरती ने इतिहास रचा, मानवीय इतिहास का स्वर्णिम इतिहास रचा, मंदिर के...#AbuDhabi #FirstIndiaNews #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/soKULXrOv9