PM नरेंद्र मोदी ने मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी बधाई, कहा- आने वाले वक्त में प्रदेश विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएं

PM नरेंद्र मोदी ने मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर दी बधाई, कहा- आने वाले वक्त में  प्रदेश विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस की बधाई दी और कामना की कि आने वाले वक्त में पूर्वोत्तर के ये प्रदेश विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं. मिजोरम अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मेहनती लोगों और उत्कृष्ट मिजो संस्कृति के लिए जाना जाता है. आने वाले समय में मिजोरम के लोगों की आकांक्षाएं पूरी होती रहें. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी उनके राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि गतिशीलता और देशभक्ति का पर्याय बने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. राज्य के लोगों ने कई क्षेत्रों में भारत की प्रगति में योगदान दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि अरुणाचल प्रदेश आने वाले वर्षों में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहे. मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश दोनों को आज ही के दिन 1987 में राज्य का दर्जा दिया गया था. सोर्स- भाषा