नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर संसद भवन में बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें इसमें NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद है.

जिसको संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बना रही है.

नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए 
इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है. जिसका समर्थन अमित शाह ने किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. 

जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे.