पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, 108 फीट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का माना जा रहा चमत्कार

पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, 108 फीट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का माना जा रहा चमत्कार

नई दिल्ली: देश में राम मंदिर के भव्‍य उद्घाटन के बाद आज बुधवार (14 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. 

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है. यह हिंदू मंदिर राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से बना है. 

108 फीट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है. यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. बता दें कि करीब 27 एकड़ क्षेत्र में बने इस मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी.