नई दिल्ली: देश में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद आज बुधवार (14 फरवरी) को पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.
दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है. यह हिंदू मंदिर राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से बना है.
108 फीट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है. यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है. बता दें कि करीब 27 एकड़ क्षेत्र में बने इस मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान दी थी.
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मंदिर का उद्घाटन, 27 एकड़ में फैला है अबू धाबी का हिंदू मंदिर, स्वामी नारायण संप्रदाय ने बनाया है मंदिर, पीएम मोदी ने...#AbuDhabiTemple #FirstIndiaNews #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/9kPeWXEAyE