नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा संपन्न हो गया है. पीएम मोदी न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समयानुसार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की.
पीएम ने यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. इससे पहले 23 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की थी. द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन मुद्दों पर भारत की सजगता की बहुत सराहना की. जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा संपन्न
— First India News (@1stIndiaNews) September 24, 2024
न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समयानुसार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से...#FirstIndiaNews @narendramodi pic.twitter.com/8TfajjAjTx