VIDEO: दिल्ली में मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन, जानिए क्या है रुपरेखा ? देखिए ये खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: 5 से 7 जनवरी तक राजधानी दिल्ली में होने वाली दूसरी राष्ट्रीय सीएस कॉन्फ्रेंस में देश के तमाम राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के विकास के सरोकारों को लेकर भरा-पूरा खाका बनेगा. इसके जरिए आधुनिक भारत में पीएम मोदी की सोच अनुसार डेवलपमेंट विजन का रोडमैप बन सकेगा. इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की ओर से प्रजेंटेशन के जरिए महिला स्वयं सहायता समूहों के स्वरोजगार के मॉडल,स्वास्थ्य सेवाओं,सड़क और बुनियादी ढांचा को लेकर विकास का मॉडल देश के सामने रखा जा सकता है. दिल्ली के पूसा राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान में तीन दिन तक देश भर के थिंक टैंक जुटेंगे और संघीय ढांचे के तहत देश के पूरे विकास का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करेंगे.इसके तहत राजस्थान की ओर से बेहतर प्रजेंटेशन की सीएस उषा शर्मा ने पूरी तैयारी कर ली है.

क्या है रूपरेखा ?:
5 जनवरी 2023:
-कॉन्फ्रेंस के पहले दिन शाम साढ़े 5 बजे नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की होगी ब्रीफिंग
-केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय सचिव की होगी ब्रीफिंग
-शाम सवा 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक विकसित भारत : रीचिंग द लास्ट माइल को लेकर होगा विशेष सत्र।

6 जनवरी 2023:
-शुक्रवार को सीएस कॉन्फ्रेंस का सबसे अहम दिन
-सुबह साढ़े 9 बजे पीएम मोदी के आगमन के बाद केन्द्रीय कैबिनेट सचिव उनका स्वागत करेंगे और कॉन्फ्रेंस की थीम और अन्य रूपरेखा को बताएंगे
-सुबह 9.45 बजे से सवा घंटे तक पहली सीएस कॉन्फ्रेंस की एक्शन टेकन रिपोर्ट पर होगी चर्चा
-फिर केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग,उच्च शिक्षा,कृषि व कृषक कल्याण और केन्द्रीय आवासन व शहरी मामलात विभाग सचिव अपना-अपना प्रजेंटेशन देंगे
-पच्चीस मिनट ब्रेक के बाद सुबह 11.40 से 15 मिनट  तक केन्द्रीय सचिव ग्रोथ एंड जॉब क्रिएशन को लेकर परिचय देंगी

फिर MSME पर केन्द्रित थीमेटिक सत्र होगा. 75 मिनट के इस सत्र के बाद वोकल फॉर लोकल को लेकर थीमेटिक लंच होगा. दोपहर 2.10 से 3.25 तक इंफ्रास्ट्र्क्चर और निवेश की थीम पर होगा मंथन. ब्रेक के बाद  कार्यपालना का बोझ कम करने को लेकर तीसरी थीम पर होगा मंथन. इसके बाद विकास और रोजगार सृजन को लेकर सारांश उद्बोधन पेश होगा. शाम 5.25 बजे से 1 घंटे तक जीएसटी के 5 वर्ष को लेकर विशेष सत्र होगा. इसमें सीख और तजुर्बे को लेकर विचारों का आदान-प्रदान होगा. फिर शाम 6.35 बजे से मॉडल केन्द्र शासित प्रदेश, विकास के केन्द्र के रूप में जिले और सर्कुलर इकोनॉमी विषयों पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में रिपोर्ट पेश होगी. अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज के वर्ष की थीम को लेकर थीमेटिक डिनर होगा.

7 जनवरी 2023:
-सुबह 9 से 10 बजे जी 20 में राज्यों की भूमिका को लेकर होगा थीमेटिक ब्रेकफास्ट
-इसके बाद केन्द्रीय चिकित्सा सचिव महिला सशक्तिकरण,स्वास्थ्य व पोषण और कौशल विकास की तीन थीम को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा परिचय
-सुबह सवा दस से 11.30 महिला सशक्तिकरण,सुबह 11.50 से दोपहर 1.05 बजे तक स्वास्थ्य व पोषण,दोपहर 2.25 से 3.40 बजे तक स्किल डेवलपमेंट की थीम को लेकर होंगे सत्र
-दोपहर 1.25 बजे उभरती तकनीक को लेकर होगा थीमेटिक लंच
-दोपहर 3.40 से 3.55 बजे तक केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा समावेशी मानव विकास को लेकर दिया जाएगा सारांश
-शाम 4.05 से 5.05 बजे तक ग्लोबल जियोपोलिटिकल चैलेंजेज एंड इंडियाज रिस्पॉन्स को लेकर होगा तीसरा विशेष सत्र
-शाम 5.05 बजे पीएम मोदी देंगे उद्बोधन.

यह सीएस कॉन्फ्रेंस पहली सीएस कॉन्फ्रेंस की ही आगे की कड़ी के रूप में नए जमाने में भारत के लिए विकास के नए आयाम पेश करेगी.