VIDEO: नागौर में मानासर से वल्लभ चौक तक लापरवाही की सड़क ! राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग का अभाव, देखिए ये खास रिपोर्ट

नागौर: नागौर शहर के  विजय वल्लभ चौराहा से मूंडवा चौराहा होते हुए मानासर आरओबी तक नवनिर्मित 3 किलोमीटर फोरलेन सड़क मार्ग बनाया गया है. लेकिन लोगों के मुताबिक ये नियम कायदों को ताक पर रखकर बनाई सड़क है .जो आने वाले दिनों में परेशानी का सबब बन जाएगी . 

जानकारों के मुताबिक इस सड़क में पानी की निकासी के लिए बनाए नाले के द्वार सड़क से ऊपर है. यानी यहां जल भराव होना तय है. सड़क के दोनों तरफ जलभराव रोकने को लेकर दोनों तरफ समांतर 3 किमी लंबाई में दो बड़े नाले बनाए गए है. मगर इनमें बारिश के समय पानी निकासी होना मुश्किल है. क्योंकि इन नालों में पानी जाने के लिए बनाए गए छोटे नाले सड़क से 2 से 4 इंच तक ऊपर रख दिए है. 

दरअसल, परियोजना लागत करीब 35.24 करोड़ रुपए के फोरलेन का लगभग कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में बारिश के समय फोरलेन व आसपास में भरने वाले पानी की निकासी को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है. फोरलेन के दोनों तरफ समांतर 3 किमी लंबाई में 2 बड़े नाले बनाए हैं, विजय वल्लभ चौराहा से मानासर तक जलभराव की समस्या न हो, फोरलेन के डिवाइडर से दोनों तरफ साढ़े 9-9 मीटर सीसी बनी. अतिरिक्त 2-2 मीटर चौड़ाई में इंटरलॉकिंग ब्लॉक लग रहे. जब हमने इस बारे में 

एनएच एईएन अनुज कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि फोरलेन का कार्य अब अंतिम चरण में है और सड़क और नालों के बीच सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य चल रहा है, जो 70 फीसदी हो चुका है. दोनों नालों में पूर्व में पानी निकासी के द्वार कुछ जगह ऊपर रख दिए गए हैं. अब सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य पूरा होते ही नए सिरे से द्वार बनाए जाएंगे, ताकि सड़क पर पानी नहीं ठहरे. जल्द ही समाधान कर देंगे.

आपको बता दें कि करीब 7 साल से क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण कार्य के नागौर शहर के विजय वल्लभ चौराहे से मूण्डवा चौराहे होते हुए मानासर आरओबी तक बनने वाले करीब 3 किलोमीटर के इस फोरलेन के लिए केन्द्र सरकार के सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने 35.24 करोड़ रुपए की स्वीकृति किए थे.