स्कूल में भोजन के बाद 150 छात्र बीमार, NHRC ने जारी किया नोटिस

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने गुरुवार को बताया कि उसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मध्याह्न भोजन के बाद लगभग 150 छात्रों के बीमार होने की खबर के मद्देनजर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. NHRC ने एक बयान में कहा कि जाहिर तौर पर, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निगरानी में चूक हुई जिसके कारण अस्वच्छ तरीके से तैयार भोजन छात्रों को परोसा गया. जिसके चलके इस प्रकार की स्थिती बनी हैं. उन्होंने कहा कि हमने मामले पर संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार को नोटिस जारी कर दिया हैं. 

4 सप्ताह में रिपॉर्ट करेगी सरकार-NHRC

अधिकारियों के मुताबिक एनएचआरसी ने एक जून, 2023 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद लगभग 150 बच्चों के बीमार होने की मीडिया रिपोर्ट पर तुरंत संज्ञान लिया. आयोग ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है जिसमें चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपॉर्ट आने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जायेगा. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई हैं.