जयपुर : उत्तर भारत में घना कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. लखनऊ और अमृतसर में फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो पा रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक 3 इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची है.
एयर इंडिया की बर्मिंघम से अमृतसर जा रही फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट की गई है. फ्लाइट संख्या AI 118 डायवर्ट होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से अमृतसर की फ्लाइट भी डायवर्ट हुई है. फ्लाइट संख्या IX 138 भी डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है.
वहीं इंडिगो की दमाम से लखनऊ जा रही फ्लाइट भी डायवर्ट हुई है. फ्लाइट संख्या 6E 98 भी डायवर्ट होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची है. तीनों फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग में खड़ी है. मौसम साफ होने पर एक-एक करके जयपुर से रवाना होंगी.
#Jaipur: उत्तर भारत में घना कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित
— First India News (@1stIndiaNews) January 10, 2025
लखनऊ और अमृतसर में फ्लाइट्स की नहीं हो पा रही लैंडिंग, जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक 3 इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट होकर पहुंची...#RajasthanWithFirstIndia @Jaipur_Airport @airindia @IndiGo6E @AAI_Official @TonkZiya pic.twitter.com/hTTUdlBGAs