RCB vs PBKS: IPL में अब प्लेऑफ की बारी, क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, फाइनल पर होगी निगाहें

RCB vs PBKS: IPL में अब प्लेऑफ की बारी, क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, फाइनल पर होगी निगाहें

नई दिल्लीः IPL में लीग स्टेज मुकाबलों के बाद अब प्लेऑफ की जंग आज से शुरू होगी. आज क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब और बेंगलुरु आमने सामने होंगे. न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा, जहां दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. क्योंकि आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. हालांकि हारने वाली टीम के लिए भी सफर यही समाप्त नहीं होगा. बल्कि उसे टूर्नामेंट में एक और मौका मिलेगा. 

प्लेऑफ की दो और अन्य टीमें गुजरात और मुंबई कल एलिमिनेटर में भिड़ेगी. इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं जीतने वाली टीम का क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी. मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. 3 जून को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में तीनों सेना प्रमुख आमंत्रित किए गए. 

पंजाब और बेंगलुरु खिताब से दूरः
खास बात ये है कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब और बेंगलुरु ने अभी तक एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में दोनों ही टीमों को अपने पहले टाइटल की तलाश होगी. वहीं मुंबई 5 बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है. गुजरात ने एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है.