VIDEO: अब माता यशोदा अस्पताल के नाम से जाना जाएगा जनाना अस्पताल, चांदपोल सर्किल का नाम होगा महर्षि वाल्मीकि चौक

जयपुर: जयपुर नगर निगम हैरिटेज की साधारण सभा की तृतीय बैठक आयोजित हुई. विधायक गोपाल शर्मा की पहल पर सिविल लाइंस के अंतर्गत डिस्पेंसरी संख्या 4 से एनबीसी तक जाने वाले मार्ग का नाम हरिपुरा मार्ग, जनाना अस्पताल का माता यशोदा अस्पताल नाम परिवर्तित किया गया. 

चांदपोल सर्किल का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक होगा और 21 फीट की मूर्ति लगाई जाएगी. विभिन्न भवनों के नाम बदलने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुआ. पांचबत्ती सर्किल से सिंहद्वार जाने वाले मार्ग का नाम माता लीलावती मार्ग, वार्ड-77 के परमानंद पार्क में स्थित भवन का नाम गुलाबचंद नावरिया भवन, नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा-45 के तहत निम्न सार्वजनिक मार्गों/ भवनों और चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव पास हुआ.आपको बता दें कि हेरिटेज नगर निगम की साधारण सभा की बैठक RIC भवन में आयोजित हुई.