केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु ने खड़ा किया विवाद, कहा- UPSC के माध्यम से नियुक्त कई अधिकारी डकैत

बोलेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडु ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के जरिए नियुक्त कई अधिकारी डकैत हैं.

वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की जा सकी:
जल शक्ति राज्य मंत्री टुडु ने शनिवार को यहां जिले के बलियापाल में एक सरकारी स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक सभा को संबोधित करते हुए यह विवादित टिप्पणी की. उन्हें विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा किए गए एक वीडियो में विवादित बयान देते हुए सुना जा सकता है. ‘पीटीआई’ द्वारा इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच नहीं की जा सकी है.

टुडु ने कहा कि मुझे लगता था कि जिन्हें यूपीएससी के माध्यम से नियुक्त किया जाता वे सबसे अधिक जानकार व्यक्ति होते हैं और हमेशा उच्च पदों पर आसीन होते हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि जो लोग वहां से उत्तीर्ण हुए हैं उनमें से ज्यादातर डकैत हैं. मैं 100 फीसदी (अधिकारियों के बारे में ऐसा) नहीं कहता, लेकिन उनमें से कई डकैत हैं. सोर्स-भाषा