भजनलाल सरकार के दो साल के मौके पर बड़ी चिकित्सा सौगात, RUHS अस्पताल में शुरू हुई बहुप्रतीक्षित कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी

भजनलाल सरकार के दो साल के मौके पर बड़ी चिकित्सा सौगात, RUHS अस्पताल में शुरू हुई बहुप्रतीक्षित कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी

जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज यानी RUHS हॉस्पिटल में आज पहली बार कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. इस सर्जरी से जन्म से सुनने में असमर्थ एक मासूम बच्ची को नई ज़िंदगी मिलने जा रही है. आरयूएचएस में ईएनटी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि अभी तक जयपुर में ये सर्जरी SMS और जयपुरिया हॉस्पिटल में ही हुई है, लेकिन आरयूएचएस में भी इसकी शुरूआत की गई है.

भीलवाड़ा की तीन साल की बच्ची वामिका के ये सफल सर्जरी की गई. डॉ. ग्रोवर ने बताया- इस मरीज को अब 2 साल तक स्पीच और हियरिंग थेरेपी करवाई जाएगी, जिसके बाद बच्ची को सुनने और समझने की क्षमता विकसित होगी. डॉक्टरों के मुताबिक जिन बच्चों में जन्म से ही सुनने की क्षमता नहीं होती, उनको जल्दी से जल्दी कॉकलियर इंप्लांट की सर्जरी करवानी चाहिए, ताकि उसके रिजल्ट अच्छे रहे. 

डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया- RUHS में ही 5 और बच्चे अभी इस सर्जरी के लिए वेटिंग में है, जिनका जल्द हम ऑपरेशन करने की रणनीति तैयार कर रहे है. उन्होंने बताया- इस ऑपरेशन में खर्चा 10 लाख रुपए से अधिक का आता है, क्योंकि इसमें लगने वाला इंप्लांट ही करीब 8 लाख रुपए की राशि का होता है.